नागपुर समाचार : शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विविध संगठन अपनी मांगों को सरकार से आश लगाकर मोर्चे के रूप में विधान भवन पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी तीन संगठनों के मोर्चा ने विधानभवन पर दस्तक दी। आदीवासी बिंझवार संगठन ने जहाँ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने की अपने प्रमुख मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। वहीं, आंबेडकरी संघर्ष पार्टी और निषाद पार्टी संगठन ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के दरबार में अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान पुलिस का भी भारी सुरक्षा बंदोबस्त रहा।
आदिवासी बिंजवार एवं इंजवार जनजाति एक है और इसका प्रस्ताव राज्य सरकार केन्द्र सरकार को भेजे। महाराष्ट्र राज्य के भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरोली जिले के आदिवासी बिंजवार जनजाति के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति में समाविष्ट करे आदि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी बिंजवार संगठन ने मोर्चा निकाला।
आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी संगठन भी मोर्चे के रूप में विधान भवन पर दस्तक दी और अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सरकार को सौंपा। आंबेडकरवादी संघर्ष पार्टी संगठन ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा निकाला तथा सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।