- Breaking News, आंदोलन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : हिवाळी अधिवेशन के दूसरे दिन 3 संगठनों के मोर्चों ने दी दस्तक, अपनी-अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी

नागपुर समाचार : शीत अधिवेशन के दूसरे दिन मंगलवार को विधान भवन पर विविध मांगों को लेकर तीन संगठनों के मोर्चों ने दस्तक दी. सबसे पहले निषाद पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश का मोर्चा गांधीसागर तालाब, चाचा नेहरु बालोद्यान से निकलकर टेकड़ी रोड मोर्चा प्वाइंट पर पहुंचा. इसके बाद आदिवासी विंझवार समस्त समाज और आंबेडकरवादी संघर्ष पार्टी (भंडारा) के मोर्चे भी यशवंत स्टेडियम से निकलकर टेकडी लाइन मोर्चा प्वाइंट पर पहुंचे.

आंदोलनकारियों का कहना था कि हर साल शीत अधिवेशन में अपनी मांगों को लेकर विधान भवन पर मोर्चा लेकर आते हैं. अनेक विधायक विरोधी पक्ष में रहने पर मोर्चा स्थल पहुंचकर हमारी मांगों का समर्थन करते हैं. लेकिन सत्ता पर आते ही समर्थन करने वाले विधायक भी चुप्पी साध लेते है. आखिर सरकार कब सुनेगी हमारी? यह सवाल राज्य सरकार से पूछने आए हैं.

क्या हैं मुख्य मांग

■ यशवंतराव चव्हाण घरकुल योजना की निधि बढ़ाएं.

■ भोई समाज पंचकमेटी समाज भवन को मंजूरी दी जाए.

■ भोई समाज आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना करें.

■ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं.

■ नारेबाजी से गूंजी उपराजधानी की सड़कें

■ मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने दिखाए कड़े तेवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *