- Breaking News, नागपुर समाचार, शीत सत्र २०२४

नागपूर समाचार : शीत सत्र के पहले दिन विधान भवन पर पहुंचे दो मोर्चे, विदर्भ विकलांग संघर्ष समिति के आंदोलनकारी हुए आक्रामक

नागपुर समाचार : शीत सत्र के पहले दिन विधान भवन पर दो मोर्चों ने दस्तक दी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर विकास मंच संगठन द्वारा डॉक्टर जितेंद्र ओव्हाल के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया। जहां राज्य भर से आंदोलनकारी इस मोर्चे में शामिल हुए। 

विदर्भ विकलांग संघर्ष समिति संगठन का मोर्चा भी गिरधर भजभुजे की अगुवाई में अपने विभिन्न मांगों को लेकर विधान भवन पर धड़का। मोर्चा पॉइंट पर आंदोलनकारियों ने कुछ देर के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास किया। 

कुछ आंदोलनकारी अपनी गाड़ियों पर स्टॉपिंग पॉइंट से निकलते हुए जीरो माइल चौक तक जा पहुंचे हालांकि यहां पर पुराने दो पुलिस अधिकारियों नरेंद्र हिवरे और अतुल सबनीस का अनुभव काम आया। उनकी सूझबूझ के चलते ही इन आंदोलनकारियों को रोक कर दोबारा स्टॉपिंग पॉइंट तक ले जाया गया। 

आंदोलनकारियों ने बताया कि वह अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपेंगे क्योंकि उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भरोसा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *