- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : जैन समाज अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के महाराष्ट्र के अध्यक्ष ललित गांधी का किया सकल जैन समाज ने किया सम्मान 

 

नागपुर समाचार : सोमवार को जैन अल्पसंख्यांक आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी 15 दिसंबर को नागपुर पधारे थे अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार नागपुर आगमन हुआ था। सकल जैन समाज में काफी हर्ष था कि भारत सरकार द्वारा 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार जैन समाज का अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल महाराष्ट्र में स्थापित हुआ. 

आदरणीय ललित गांधी जी ने सुबह 9:00 बजे आचार्य श्री १०८ विद्यासागर महाराज जी के निर्यापक मुनिश्री वीर सागर महाराज जी, 105 गुरुमति माताजी एवं सभी मुनि संघ के दर्शन कर कर आशीर्वाद लिया इसी के साथ शाम को गुरु महाराज जी से चर्चा की और महाराष्ट्र विकास मंडल जैन समाज के लिए कैसे काम करता है वह विस्तार से बताएं रात्रि में डॉ. रिचा राजकुमार जैन के निवास पधारे । वहां सकल जैन समाज की बैठक हुई जिसमें ललित गांधी जी का सकल जैन समाज की द्वारा सभी संस्थाओं की तरफ से सम्मान किया गया इस अवसर पर ललित गांधी ने सभी को मार्गदर्शन किया.

उन्होंने बताया कि यह काफी लंबा प्रयास है सालों के प्रयास के बाद बीजेपी महाराष्ट्र ने पहले बीजेपी जैन प्रकोष्ठ की स्थापना 5 वर्ष पूर्ण पहले की और अब यह हमारे समाज के लिए बहुत गौरव की बात है कि भाजपा ने ही संपूर्ण भारत में प्रथम जैन समाज अल्पसंख्यक आर्थिक विकास मंडल महाराष्ट्र में बनाया और अब इनकी सोच के साथ यह विकास महामंडल मध्यप्रदेश में कर्नाटक में उत्तरप्रदेश में और लगभग 6 प्रदेश में और बनने की पूरी संभावना है जो इस नई सरकार के साथ यह योजना आगे बढ़ेगी.

इसी के साथ उन्होंने यह बताया जैन आयोग जो महाराष्ट्र सरकार का बना है इसमें सात प्रमुख बिंदु पर हमने प्राथमिकता दी है जो सरकार ने हमको मान्यता प्रदान की है सबसे पहले तो लगभग 100 करोड़ का फंड महाराष्ट्र गवर्नमेंट द्वारा और 50 करोड़ का फंड केंद्र सरकार द्वारा जैन आयोग को मंजूर हुआ है जो फंड 31 मार्च 2025 तक हम साथ अलग-अलग योजनाओं में उपयोग करके इन फंड का मंजूरी दे सकते हैं.

प्रथम हमारे गुरु महाराज जी जो विहार करते हैं उसे विहार की व्यवस्था में जहां पर काफी दूर तक यदि उनको रुकने लायक कोई स्थान नहीं है तो आप हमें वह सुनिश्चित करें हम पूरे विदर्भ और पूरे महाराष्ट्र में वहां पर चारों पंथों को की जरूरत के हिसाब से वहां पर साधु साध्वियों की रुकने की व्यवस्थाओं के लिए भवन बनाएंगे. 

100 वर्ष पुराने जैन मंदिर है और उनको यदि उनकी किसी काम की आवश्यकता है तो उन मंदिर का काम , आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर दे वह प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन द्वारा मंजूर की जाएगी और उन मंदिरों का काम किया जाएगा.

तीसरा जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और उनकी संपूर्ण परिवार की इनकम ₹800000 से सालाना कम है तो उन बच्चों को विदेश में या भारत में पढ़ने के लिए लोन दिया जाएगा। चौथा जिनके पास खुद का रहने के लिए निवास नहीं है उनके नाम से कोई प्रॉपर्टी नहीं है और उनको अपना घर बनाना है तो ऐसे लोगों को बिना ब्याज के घर बनाने के लिए लोन मंजूर किया जाएगा.

पांचवां युवा वर्ग जो अपना नया स्टार्टअप कर रहे हैं उनकी एजुकेशन काफी अच्छी है और वह प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाते हैं तो नए स्टार्टअप के लिए आर्थिक विकास मंडल द्वारा 30 लख रुपए तक का लोन दिया जाएगा और वह जो ब्याज लगेगा वह ब्याज यदि वह प्रॉपर लोन री पेमेंट करते हैं तो वह ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके अकाउंट में वापस डिपॉजिट कर दिया जाएगा.

छठा जो महिलाएं अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं और उनके पास कोई फंड नहीं है तो ₹100000 तक का फंड महिलाओं को सीधे मंजूर कर दिया जाएगा और उसे पर कोई ब्याज उन्हें नहीं देना पड़ेगा.

सातवां जैन समाज की जो विधवा महिलाएं हैं और उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है तो ऐसी विधवा महिला को ₹3000 मासिक जो उन्हें लाडली बहन से मिल रहा है उसको छोड़कर ₹3000 मासिक का विकास मण्डल उनको सहायता प्रदान करेगी इसी के साथ में जिनके तलाक हो गए हैं उन महिलाओं को भी ₹3000 मासिक सहायता आर्थिक विकास मंडल द्वारा दी जाएगी.

आठवां जो लोग अपना स्कूल बनाना चाहते हैं और उनका प्रोजेक्ट रिपोर्ट यदि प्रस्तुत होता है तो उस पर भी आर्थिक विकास मंडल चर्चा करेगा और वह उपयुक्त होगा तो उसे पर भी लोन मंजूर कर के दिया जाएगा। जिसको काफी कम ब्याज दर में यह लोन रहेगा उसका री पेमेंट यदि प्रॉपर जाता है तो उनका जो लोन का इंटरेस्ट है वह उनको वापस उनके अकाउंट में सब्सिडी के रूप में जमा किया जाएगा.

साथी ललित गांधी ने बताया कि अभी हमारे जो ऑफिस है मौलाना अब्दुल कलाम की जो योजनाएं जहां-जहां चल रही हैं अभी हमारी सारी ऑफिस की गतिविधियां वहां से चलेगी पर सरकार का गठन हो चुका है आप कुछ महीनो में हमको नया ऑफिस मिलेंगा संपूर्ण महाराष्ट्र में हर शहर में अपनी अपनी कार्यकारिणी बनेगी जब तक जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह अपने नाम लिस्ट दिए हुए व्यक्तियों के पास दे दे यह हमें गूगल लिंक आप फॉरवर्ड करेंगे उसको भर दे जिससे कि जैसे ही यह योजना ऑनलाइन स्टार्ट हो जाती है तो हम इसका फायदा उठा सके. 

इस मीटिंग में डॉ. रिचा राजकुमार जैन द्वारा आयोजित की गई थी इस मीटिंग में प्रमुखता से श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर,  लाडपुरा के सतीश पेंढारी , बीजेपी जैन प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष प्रशांत मानेकर, विदर्भ जैन संघटना के चेयरपर्सन रजनीश जैन, पुलक मंच चेतना मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज बंड , श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील पेंढारी , महावीर विद्या निकेतन के अध्यक्ष नरेश जैन , चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री राजकुमार जैन , चंद्रप्रभु दिगंबर के उपाध्यक्ष दिनेश जैन, नागदा दिगंबर जैन मंदिर के पूर्व महामंत्री मुकेश सिहावत जैन, दिगंबर जैन मंदिर परवारपूरा के ट्रस्टी मनीष जैन, जयकुमार जैन , बीजेपी जैन प्रकोष्ठ की महामंत्री अर्चना सवाने, बीजेपी जैन प्रकोष्ठ के एवं मध्य की महामंत्री रजनी जैन, ऑप्टिकल संगठन की नागपुर की अध्यक्ष प्रज्ञा मोदी , विदर्भ जैन संगठन के पूर्व अध्यक्ष विजय उदापुरकर , जैन सेवा मंडल के नागपुर के कार्याध्यक्ष सनत जैन जैन , मिलन परिवार के अध्यक्ष सोनू सिंघई , बीजेपी से नागपुर के मंत्री अनिल जैन, देवेंद्र आग्रेकर, प्रफुल्ल मोदी, मनीष चलानी , ख़ुशी जैन , तनिष्का जैन आदि सभी प्रमुख समाज बंधू उपस्थित थे और सभी ने विश्वास दिलाया कि महाराष्ट्र सरकार के जैन आर्थिक विकास मंडल को हम पूरा सहयोग करेंगे और अधिक से अधिक जो स्कीम है उनका फायदा जिन जरूरतमंद जैन समाज के सभी व्यक्ति महिलाओं बच्चों तक अवश्य पहुंचाएंगे अंत में डॉ. रिचा राजकुमार जैन द्वारा सभी आए हुए अतिथियों, सभी को धन्यवाद किया कि हम सभी आपकी स्कीम में पूरा सहयोग कर के अधिक से अधिक लोगों को आप तक पहुंच के इस पूरी का काम को यथावत करेंगे और जिसे हम अपने जैन समाज का उत्थान कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *