नागपुर : ठाकरे सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. दुग्ध विकास व पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इलाज के लिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खुलासे से केदार के महाराष्ट्र विधानमंडल के 7 और 8 सितम्बर को होने वाले दो दिवसीय मानूसन अधिवेशन में भाग लेने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
इस अधिवेशन में भाग लेने से पहले सभी मंत्रियों व विधायकों को आवश्यक रूप से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें ही अधिवेशन में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण, जीतेन्द्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, असलम शेख के अलावा बालासाहेब पाटिल भी कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. इलाज के बाद अब ये सभी मंत्री स्वस्थ हैं.