- Breaking News, अपघात, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : बूटीबोरी MIDC में बड़ा हादसा, केमटेक कंपनी में मशीन का टूटा शाफ्ट; नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत

नागपुर समाचार : बूटीबोरी एमआईडीसी स्थित केमटेक कंपनी में बड़ा हादसा हो गया है। जहां मशीन के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव शुरु हुआ और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक का इलाज जारी है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी में कैल्शियम पाउडर बनाने वाली केमटेक इण्डिया नाम की कंपनी है। घटना के वक्त भी कंपनी में १० मजदूर अपनी शिफ्ट में काम कर रहे थे। तभी अचानक से मशीन का शाफ़्ट टूट गया , जिससे मशीन के निचले हिस्से में काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। 

बताया जा रहा है की शाफ़्ट का एक टुकड़ा दो मजदूरों के ऊपर गिरा। जिससे दोनों मजदुर को गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक और मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत दोनों मजदूर धूमलाल दमय और नवदीप क्षीरसागर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे , और बूटीबोरी के केमिकल कंपनी में कार्यरत थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *