- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अंतिम दिन जुबिन ने जीता नागपुरवासियों का दिल, खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ समापन

नागपुर समाचार : युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय जुबिन नौटियाल ‘लाइव इन कॉन्सर्ट का आयोजन खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन यानी सोमवार को हुआ। जुबिन नौटियाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर १२ बजे से मैदान के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखी गईं। पूरा मैदान खचाखच भर गया।

ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में जुबिन नौटियाल ने ‘कैसे जिऊंगा तेरे बिना, ना चैन से जीने दे, किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया, दुआ ना कोई, के राता लम्बिया लम्बिया रे, हां मुझे प्यार है तुमसे हां, तुम धड़कन मैं दिल, तुझको है तुझसे राब्ता’ जैसे कई गानों पर अपनी बेहतरीन परफॉमेंस से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जुबिन नौटियाल का कहना था कि मैं ४ साल पहले नागपुर आया था लेकिन नितिन गडकरी की वजह से आज हम दोबारा मिले हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संस्कार भारती की विदर्भ प्रांत प्रमुख कांचन गडकरी, राज्य मंत्री एड. आशीष जयसवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। संचालन बालासाहब कुलकर्णी एवं रेणुका देशकर ने किया। समापन कार्यक्रम की शुरुआत ‘गजवेर्क’ ढोल मंडली के प्रदर्शन से हुई। इसके बाद भारत के प्रथम ढोलताशा एवं छोटे बच्चों के ध्वज बैंड शिव नवयुग बैंड ने शानदार वादन कर वाहवाही लूटी।

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के नौवें सत्र का सुबह और शाम का सत्र बेहद सफल रहा। फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब, लाइव स्ट्रीमिंग जैसे सोशल मीडिया के जरिए यह फेस्टिवल १ करोड़ ५२ लाख लोगों तक पहुंच चुका है। नितिन गडकरी ने बताया कि महोत्सव का स्वरूप दिन ब-दिन व्यापक होता जा रहा है और जगह कम होती जा रही है। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले सभी सदस्यों को नितिन गडकरी ने सम्मानित किया। 

इनमें समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अनिल सोले, उपाध्यक्ष गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, डॉ. दीपक खिरवाडकर, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश बागड़ी, सदस्य बालासाहेब कुलकर्णी, हाजी अब्दुल कादिर, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, संदीप गवई, संजय गुलकारी, गुड्डु त्रिवेदी, किशोर पाटिल, चेतन कैरकर, आशीष वांदिले, भोलानाथ सहारे, एड. नितिन तेलगोटे, मनीषा काशीकर, विजय फड़णबीस, महेंद्र राऊत, दिलीप गौर, शैलेश ढोबले, माया इवानाते, प्रमोद पेंडके, राम आंबुलकर, किसन गावंडे, दिलीप गौड़, महेंद्र राऊत, प्रसन्ना अटलकर, संदीप बारस्कर, सनी जायस्वाल, मेहबूबभाई, शांत शिराणुकर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *