- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : सदैव विदर्भ के एक्सपोर्टर्स एवं व्यापारियों के साथ – इन्द्रनील नाईक

नागपुर समाचार : विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु ईसीजीसी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार, दिनांक 20 दिसंबर 2024 को होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में “एक्सपोर्टर्स-इम्पोर्टर्स समिट” का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री धनंजय जी मुंडे (मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), माननीय श्री इन्द्रनील जी नाईक (राज्यमंत्री, महाराष्ट्र) उपस्थित रहे, जिनका परिचय क्रमशः चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मेन्द्र आहुजा तथा चेंबर के उपाध्यक्ष श्री फारूकभाई अकबानी ने दिया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्नेहल ढोके (अतिरिक्त निदेशक, डीजीएफटी, नागपुर), श्री सदाशिव जी कुलकर्णी (डिप्टी कमिश्नर, एसजीएसटी, नागपुर), श्री तेजराव जी पाचरणे (अतिरिक्त आयुक्त, स्टेट जीएसटी, नागपुर) उपस्थित थे।

इन सभी का चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक श्री स्वप्निल अहिरकर व सचिव श्री सचिन पुनियानी ने शॉल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री अनिल जी अहिरकर (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र), श्री प्रशांत जी पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शहर अध्यक्ष, झ नागपुर) उपस्थित थे।

साथ ही अतिथि के रूप में कार्यक्रम के प्रायोजक ईसीजीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल जी, शाखा प्रबंधक श्री संतोष जी विश्नोई, विश्वेश एग्रोमेड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री शांतनु जी पुराणिक, श्री अनुराग जी पुराणिक, है माइलेज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री रमेश पोहाडे उपस्थित क थे। जिनका परिचय क्रमशः चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य श्री मधुर बंग व विशेष आमंत्रित श्री हरमन सिंह बावेजा तथा स्वागत चेंबर के सह सचिव श्री राजवंतपाल सिंह तुली व शब्बार शाकिर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *