नागपुर समाचार : विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग, धर्माचार्य संपर्क विभाग और मंदिर अर्चक पुरोहित आयाम विदर्भ प्रांत की ओर से 13 जनवरी से 27 फरवरी तक मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि के बीच प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों को भोजन वितरित किया जाएगा.
यह सेवा रोजाना सुबह 10 से रात 10 बजे तक चलेगी. इस महाप्रसाद सेवा का लाभ प्रतिदिन करीब 15,000 श्रद्धालु उठाएंगे. सेवा के तहत कुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों को चौरंग और पाटे पर बैठाकर भोजन कराया जाएगा. महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है और हिंदू धर्म में इस पुण्यकाल का विशेष महत्व है.
इस अवसर पर दान करने का महत्व है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा अनाज और अन्य भोजन सामग्री दान करने की अपील की गई है. यह बात विहिंप के विदर्भ प्रांत सेवा प्रमुख राम लोखंडे ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.