- Breaking News, PRESS CONFERENCE, खासदार क्रीड़ा महोत्सव, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : खासदार क्रीड़ा महोत्सव की तैयारियां पूरी, 1 जनवरी को घोषित होंगे कार्यक्रम

नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना खासदार क्रीड़ा महोत्सव के ७वें संस्करण का कार्यक्रम १ जनवरी २०२५ को उन्हीं के हाथों शाम ५.३० बजे रेशमबाग स्थित सुरेश भट्ट सभागृह में घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर खेल संगठनों को झंडे भी वितरित किये जायेंगे। इस दौरान राज्य के राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले और भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री देवेन्द्र झांझरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के आयोजक व पूर्व महापौर संदीप जोशी ने यह जानकारी दी। इस दौरान महोत्सव के सचिव डॉ. अम्बुलकर, कोषाध्यक्ष मुकीम, सदस्य चार्मोंडे, देशमुख, शेख आदि उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि खासदार क्रीड़ा महोत्सव के उ‌द्घोषणा समारोह में पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बैडमिंटन पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार, एथलेटिक्स भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, तीरंदाजी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह, एथलेटिक्स क्लब थ्रो स्वर्ण पदक विजेता धर्मबीर नैन, एथलेटिक्स ऊंची कूद स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार, एथलेटिक्स भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह का सत्कार किया जायेगा। महिलाओं की १० मीटर एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा को भी सम्मानित किया जाएगा। इन सभी एथलीटों को केंद्रीय मंत्री द्वारा १ जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

जोशी ने बताया कि नागपुर में होने वाले इस खासदार क्रीड़ा महोत्सव को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पसंद किया है। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे आयोजन करने को भी कहा है। इस बार खासदार क्रीड़ा महोत्सव पिछले ६ महोत्सव से भव्य और आकर्षक होगा। पिछली बार से ५ से ७ इवेंट ज्यादा होंगे। आयोजन विदर्भ स्तरीय होने के साथ वॉलीबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। खो-खो, कबड्डी, एथलीट जैसे विभिन्न खेल आयोजनों में भारी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन टीम में ५०० से अधिक वालिंटियर लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *