नागपुर समाचार : दिनांक 3,4 और 5 जनवरी को राष्ट्रिय क़्वान की दो मार्शल आर्ट स्पर्धा का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर, मध्य प्रदेश में किया गया था. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व शेख जावेद सर व प्रशिक्षक निलेश मिश्रा सर इन्होंने किया. गोधनी व झिंगाबाई टाकली क्षेत्र के खिलाडियों ने अपने अपने वजन गट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 सुवर्ण पदक व 2 रजत पदक जीत के शहर का नाम रोशन किया.
जिसमे महिमा सिंह (2 सुवर्ण पदक), स्वरांश शेलारे (2 सुवर्ण पदक), कृतिका सोनकुसरे (1सुवर्ण पदक), परणिका सोरडे (1 सुवर्ण पदक), प्रथमेश सोनकुसरे (1 रजत पदक), श्रेया खड़के (1 रजत पदक) इन्होने जीता.
सभी विजयी खिलाडियों का इजिप्त में होने वाले अंतर राष्ट्रिय क़्वान की दो मार्शल आर्ट स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. इन सभी विजयी खिलाडियों का प्रशिक्षक व पालक वर्गों के तरफ से हार्दिक शुभकामनाए.