नागपुर समाचार : शहर पुलिस ने पुष्पा स्टाइल में शहर के सबसे व्यस्त चौक आरबीआई पर जप्त किए गए साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया। दरअसल ये सभी साइलेंसर उन बाइक से निकले गए थे जिन्होंने ध्वनि प्रदूषण करने के लिए उन्हें मॉडिफाई करवाया था। इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉक्टर रविंद्र सिंग़ल स्वयं मौजूद रहे जहां उन्होंने नागरिकों से भी सड़क पर वाहनों से आगमन करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि, नागपुर पुलिस लगातार अवैध शराब और मोडिफाइड सैलेंसरो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों आयुक्त ने 60 लाख की अवैध शराब पर रोड रोलर चलकर नष्ट किया था। वहीं दो दिन बाद वाठोडा में भी शराब और साइलेंसर को नष्ट किया गया था।