साहील सैय्यद के प्रयासों कों मिली सफलता
नागपूर समाचार : महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग चेयरमैन जनाब प्यारे ख़ान द्वारा बगदादीया नगर झींगाबाई टाकली नागपुर के 34 साल पुराने लेआउट के मामले को हल करने बाबत प्लॉट धारकों कों 30 साल की लीज करने का निर्देश महाराष्ट्र राज्य वक़्फ़ बोर्ड कों दिया गया।
आज महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग द्वारा तथा बगदादीया नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष साहील सैय्यद के प्रयासों से बगदादीया नगर लेआउट में रहने वाले 288 प्लॉट धारकों कों 34 साल बाद न्याय मिला है।
महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग के इस आदेश से पुरे बगदादीया नगर में खुशी की लहर है।
महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग द्वारा इस मामले कों हल करने के लिए बगदादीया नगर लेआउट के सभी पदाधिकारी, प्लॉट्स धारक तथा बुजुर्गो ने महाराष्ट्र के महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा चेयरमैन प्यारे ख़ान का आभार व्यक्त किया है।