■ हुई लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ
नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “31 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” के द्वितीय दिवस दिनांक 11 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से नागरिकों की भीड़ रही। जिन्होने हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, एंब्रॉयडरी, जमदानी सूट, रंगकोटे साड़ी, बनारसी साड़ी, लेदर, मेटल क्राफ्ट, ज्वेलरी, पंजा दरी डोरमैट, जरी वर्क, मैट वेवींग, बेल मेटल, कश्मीरी आर्ट, चंदेरी साड़ी-सूट, चिकनकारी, फुलकारी, पंजाबी जुती, ड्राय फ्लावर, खुर्जा पौटरी, फर्नीचर, कारपेट, हैंडलुम, मंडला आर्ट पेंटिंग इत्यादी हस्तशिल्प की खरीदी की। साथ ही मेले मे कच्छी घोड़ी (राजस्थान) कलाकारों की प्रस्तुति का सभी दर्शक आनंद लेते नजर आए।
शाम 6.30 बजे से लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ गोटिपुआ (श्री अरता बंधु बारीक व समूह, ओड़ीसा), कालबेलिया (श्री जवाहरनाथ व समूह, राजस्थान), होजागीरी नृत्य (श्री देबाशीष रेआंग व समूह, त्रिपुरा), भांगड़ा (श्री अमरधीर सिंग व समूह, पंजाब), मस्करात (श्री गुनासिलन व समूह, पुडुचेरी) एवं मयुर चरकुला (श्री कृष्णा गौड़ व समूह, उत्तर प्रदेश) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं।
31 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 19 जनवरी 2025 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।