■ पतंगबाजों पर ड्रोन से की जा रही है निगरानी
नागपुर समाचार : शहर में नायलॉन मांजे की वजह से किसी को हानि न पहुंचे, इसके लिए पुलिस विभाग युद्ध स्तर पर कार्रवाई में जुट गई है। अब तक लाखों रुपयों का प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जब्त किया जा चुका है। बावजूद इसके लोग चोरी-छिपे नायलॉन मांजा बेच रहे हैं। इसीलिए मंकर संक्रांति पर किसी की जान न जाए, इसके पुलिस विभाग ने नायलॉन मांजा के विरोध में जनजागृति करने के साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात कर दिए हैं। सभी जोन में ड्रोन के जरिए आसमान पर निगरानी की जाएगी। यदि किसी को नायलॉन मांजा से पतंग उडाते देखा गया तो उसकी संक्रांति थाने के लॉकअप में ही मनेगी।
प्रतिबंधित नायलॉन मांझे के खिलाफ नागपुर पुलिस ने सभी बाजारों में पैदल गश्त कर पतंग और मांजा विक्रेताओं पर निगरानी कर रही है। अब तक 50 से ज्यादा विक्रेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे लाखों रुपये का माल भी जब्त किया गया है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग अब भी नायलॉन मांजा की बिक्री कर रहे हैं।
नायलॉन मांजा से किसी की जान भी जा सकती है। इससे पहले ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। पीए सिस्टम के जरिए पुलिस और मनपा की चेतावनी और सख्ती से बाजार से नायलॉन मांजा गायब हो गया है लेकिन कुछ लोग घरों से अभी भी जानलेवा नायलॉन मांजा बेच रहे हैं। कम उम्र के बच्चे नायलॉन मांझे से पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए ही अब पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है जहां पर पतंगबाजी ज्यादा होती है।