14 जनवरी 2025 को ‘महाराष्ट्राची लोकधारा’ की होगी रंगारंग प्रस्तुति
नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित 31 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले के चौथे दिन दिनांक 13 जनवरी 2025 को हस्तशिल्प के स्टॉलो पर नागरिकों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।
शाम 6.30 बजे से लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ गोटिपुआ (श्री अरता बंधु बारीक व समूह, ओड़ीसा), भांगड़ा (श्री अमरधीर सिंग व समूह, पंजाब), होजागीरी नृत्य (श्री देबाशीष रेआंग व समूह, त्रिपुरा), कालबेलिया (श्री जवाहरनाथ व समूह, राजस्थान), मस्करात (श्री गुनासिलन व समूह, पुडुचेरी) एवं मयुर चरकुला (श्री कृष्णा गौड़ व समूह, उत्तर प्रदेश) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। साथ ही कच्छी घोड़ी (राजस्थान) कलाकारों की प्रस्तुति दर्शक व छोटे बालकों को खूब लुभा रही है।
सोमवार दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के पुर्व निदेशक श्री श्रीकांत पाठक एवं APMC, मुंबई के निदेशक श्री हुकुमचंद आमधारे ने 31 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले को सदिच्छा भेट दी।
दिनांक 14 जनवरी 2025 को शाम 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, महाराष्ट्र शासन, मुंबई द्वारा ‘महाराष्ट्राची लोकधारा’ इस कार्यक्रम की बहारदार प्रस्तुति होगी।
दिनांक 15 जनवरी 2025 को शाम 6.30 बजे कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति SVK शिक्षण संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा “भारतीय लोक और जनजातीय नृत्य शैलियों” पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त सुप्रसिध्द लोकगीत गायिका डॉ. श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव, मुंबई इनके द्वारा भारतीय पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति होंगी| इसके पश्चात श्रीमती श्रध्दा जोशी इनके मार्गदर्शन मे मिशन विश्वास ममत्व फ़ाउंडेशन के मुद्रा ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा लल्लाटी भंडार की दी जाएगी।
दिनांक 16 से 19 जनवरी 2025 के दरम्यान शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुति में घूमर / फाग (हरियाणा), सिद्धी धमाल (गुजरात), करकट्टम (तमिलनाडू), रऊफ (जम्मु कश्मीर) एवं अफिलो कुवो (नागालैंड) एवं सिंघी छाम / स्नो लॉयन (सिक्किम) की प्रस्तुतियाँ होगी।
31 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 19 जनवरी 2025 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।