नागपुर : रविवार देर रात अजनी थाना क्षेत्र में ओमकार नगर चौक पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. हादसा करीब 9 बजे हुआ. आरटीओ में कार संदीप बोर्डे के नाम है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में कार क्रमांक एमएच 49 बी 8050 का चालक संदीप बोर्डे छत्रपति चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था. शताब्दी चौक पर उसने किसी महिला को टक्कर भी मारी. इसके बाद उसने कार की गति बढ़ा दी.
थोड़ा आगे चलकर साइकिल सवार को भी टक्कर मारी. इसके बाद उसने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की.
इस बीच डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई. घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में साइकिल सवार भी बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर अजनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.