नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ३१ वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह में मंगलवार को संस्कृतिक कार्य संचालनालय, महाराष्ट्र शासन, मुंबई द्वारा महाराष्ट्राची लोकधारा’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
गई इसमें १०० से अधिक कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी की तालियां बटोरी, महाराष्ट्राची लोकधारा में धनगरी नृत्य, म्हलार नृत्य, कोली कृत्य, ललाटी नृत्य, गोवल नृत्य की भी रंगारंग प्रस्तुतियां हुई। अंतिम प्रस्तुति मनमोहक शिवराज्याभिषेक समारोह के साथ हुआ।