■ 16 जनवरी 2025 से घूमर, फाग, सिद्धी धमाल, करकट्टम, रऊफ, अफिलो कुवो, सिंघी छाम, स्नो लॉयन, भगोरिया, फगवा की होगी रंगारंग प्रस्तुतियाँ
नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “31 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक 15 जनवरी 2025 को कार्यक्रम प्रारंभ होने के पुर्व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर की निदेशक श्रीमती आस्था गोडबोले कार्लेकर द्वारा केंद्र के पुर्व निदेशक एवं सेवानिवृत्त IAS अधिकारी श्री मोहन अड्तानी, नागपुर रिजन की पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती शोभा मधाळे एवं ससुन हॉस्पिटल, पुणे की पुर्व नेत्र विभाग प्रमुख डॉ भावना अड्तानी का शॉल एवं स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया| इस अवसर पर कलाकारो का स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी द्वारा किया गया|
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त सुप्रसिध्द लोकगीत गायिका डॉ. श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव, मुंबई इनके द्वारा भारतीय पारंपरिक लोकगीतों की दी गई| डॉ. श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत शक्ति की वंदना से की। इसके पश्चात उन्होने एक लोकगीत प्रस्तुत किया जिसमें नायिका अपने पति से मेले में गहने खरीद देने के लिए उलाहना दे रही है। एक अन्य लोकगीत में उन्होने एक ग्रामीण नायिका के आश्चर्य को प्रस्तुत किया, जो पहली बार नागपुर शहर आई है, और यहां की मेट्रो रेल को देखकर हर्षित है। एक पारंपरिक लोकगीत में उन्होने एक नायिका की उत्कंठा को व्यक्त किया जो अपने आंगन में कौए के बोलने से किसी प्रिय के आगमन की आशा व्यक्त करती है। उन्होने लोकगीतों में बहुत सी लोकोक्तीयों का प्रयोग कर आयोजन को सार्थक किया।
कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति SVK शिक्षण संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा “भारतीय लोक और जनजातीय नृत्य शैलियों पर आधारित फैशन शो” की दी गई| इस कार्यक्रम में भारत के 17 राज्यों के क्षेत्रीय नृत्य रूपों से प्रेरित जीवंत वेशभूषा के माध्यम से भारत की लोक और जनजातीय परंपराओं की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया गया। प्रत्येक पहनावे को भारत के विविध सांस्कृतिक ताने-बाने की कलात्मकता और सार को प्रतिबिंबित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया था। इस कार्यक्रम में न केवल पारंपरिक पोशाक का प्रदर्शन किया गया, बल्कि विशिष्ट प्रतिभाओं के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा दिया गया।
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति श्रीमती श्रध्दा जोशी इनके मार्गदर्शन मे मिशन विश्व ममत्व फाउंडेशन के मुद्रा ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा “लल्लाटी भंडार” की दी गई| इस प्रस्तुति मे कलाकारों द्वारा गोंधळ, जगराता इत्यादि के माध्यम से देवी की स्तुति की गई| इस कार्यक्रम का नृत्य निर्देशन पवन द्वारा किया गया था| इसमे मोहिनी, भावेश, आयुष, पुनित, मोहित, खुशी, राज, हर्षल, प्रवीण इन कलाकारों का समावेश था|
दिनांक 16 से 19 जनवरी 2025 के दरम्यान शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुति में घूमर / फाग (हरियाणा), सिद्धी धमाल (गुजरात), करकट्टम (तमिलनाडू), रऊफ (जम्मु कश्मीर), अफिलो कुवो (नागालैंड) सिंघी छाम / स्नो लॉयन (सिक्किम) एवं भगोरिया / फगवा (मध्य प्रदेश) की प्रस्तुतियाँ होगी|
31 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 19 जनवरी 2025 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क मात्र 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|