- Breaking News, खासदार क्रीड़ा महोत्सव, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : ३१वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेले में घूमर, करकट्टम की रंगारंग प्रस्तुतियां

नागपुर समाचार : दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित ३१वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह में लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई जिसमें करकट्टम (सतीश, तमिलनाडु), रॉफ (फामिदा, जम्मू कश्मीर), भगौरिया (मुकेश कुमार दरबार, मध्य प्रदेश), अफिलो कुवो (निलोटोली अस्सुमी, नगालैंड), फाग (अजय कश्यप, हरियाणा), – सिंघी छम (स्नो लॉयन) (नंदा कुमार छेत्री, सिक्किम) एवं सिद्धि धमाल (शब्बीर सिद्धि, गुजरात) की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही बहुरूपी कलाकारों ने दर्शकों व छोटे बालकों को खूब लुभाये।

निदेशक आस्था कार्लेकर ने अतिथि पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल एवं व जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के योग गुरु राम खांडवे गुरुजी का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ. सिंगल ने कलाकारों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *