- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : स्वामी विवेकानंद स्मृति वाद विवाद स्पर्धा 19 जनवरी को

■ विजेता को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार 

नागपुर समाचार : लोटस कल्चरल एंड स्पोर्टिंग असोसिएशन द्वारा दया शंकर तिवारी के संयोजन में स्वामी विवेकानंद की जयंती निमित्त विगत 26 वर्षों से योग पुरुष स्वामी विवेकानंद स्मृति खुली वाद विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यह आयोजन रविवार 19 जनवरी को गांधी बाग उद्यान के योगासन कक्षा में आयोजित किया जाएगा. 

इस वर्ष इस स्पर्धा का विषय निम्न अनुसार होगा ‘साक्ष्यों के आधार पर ऐतिहासिक स्थलों का हस्तांतरण न्याय संगत’ है. इस स्पर्धा में 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है. य़ह स्पर्धा हिंदी मराठी तथा अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी. 

इस स्पर्धा में जितने वाले होने वाले व्यक्ति को शहर का सर्वश्रेष्ठ वक्ता का प्रमाण पत्र तथा 5000 रुपये नकद का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा हिंदी मराठी और अंग्रेजी भाषा के इस विजेताओं को 1000- 1000 के प्रथम तथा 500- 500 के द्वितीय पुरस्कार दिए जाएंगे. इस स्पर्धा में सबसे कम आयु के स्पर्धक को तथा सबसे अधिक आयु के स्पर्धक को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. इस स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक समय पर आकर भी अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं.

इस स्पर्धा संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9370999966 या 9028152096 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इस स्पर्धा के सफलता हेतु डॉ सुरेश शर्मा, डॉ मनोज साल्पेकर, श्रद्धा भारद्वाज, सतीश दुबे, प्राध्यापक राजेश पसीने, प्राध्यापक हर्षद घाटोले, प्राध्यापक रवि शुक्ला, प्राध्यापक हरीश छाड़ी, प्राध्यापक डॉ. कविता जाधव, शुभम साहू, विनोद यादव, पंकज शुक्ला सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्य प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *