- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अमरावती का पालकमंत्री बनाए जाने पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री फडणवीस का किया धन्यवाद

नागपुर समाचार : शनिवार रात को जिलों के पलकमंत्रियों के नामों का ऐलान हो गया है। इस सूची के तहत मुख्यमंत्री फडणवीस गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री होंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार क्रमश: मुंबई- ठाणे और पुणे बीड़ के प्रभारी मंत्री का कार्यभार संभालेंगे। राज्य के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब मुख्यमंत्री किसी जिले के पालकमंत्री का प्रभार संभालेंगे। फडणवीस के साथ मंत्री आशीष जयसवाल गढ़चिरोली के सह पालक मंत्री होंगे। वहीं, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को नागपुर और अमरावती का पालक मंत्री बनाया गया है। बावनकुले ने अमरावती जिले की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद किया है। 

चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री का आभार माना। बावनकुले ने लिखा कि मैं मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस का हृदय से आभारी हूं कि उन्होंने मुझे विदर्भ के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण नागपुर और अमरावती जिलों के पालक मंत्री की जिम्मेदारी दी।

राजस्व मंत्री ने पोस्ट किया, “हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे नागपुर और अमरावती जिलों के पालक मंत्री की जिम्मेदारी दी है। 2014 से 2019 तक आदरणीय देवेंद्र जी के नेतृत्व में मैंने नागपुर जिले के पालक मंत्री के रूप में जिले के समग्र विकास के लिए काम किया।” 

उन्होंने लिखा, “पिछले ढाई वर्षों में श्रद्धेय देवेन्द्र जी स्वयं नागपुर जिले के पालकमंत्री थे। पालक मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नये मानक स्थापित किये। आज एक बार फिर नागपुर जिले का पालक मंत्री होने के नाते मुझे खुशी है और जिम्मेदारी का एहसास भी।”

बावनकुले ने लिखा, “माननीय देवेन्द्र जी ने मुझे नागपुर के साथ-साथ अमरावती जिले के पालक मंत्री का दायित्व भी सौंपा है। मुझे अमरावती के लोगों से हमेशा प्यार रहा है। मैं अमरावती जिले के नागरिकों की समस्याओं को हल करने और जिले के समग्र विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *