■ कन्हिया मित्तल का भव्य भक्ती संगीत कार्यक्रम
नागपुर समाचार : आमदार सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिती, हिंदू रक्षा समिती, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य नागपुर, बडकस चैक मित्र परिवार इन सभी के सहयोग से अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सोहळा प्रथम वर्धापन दिन कार्यक्रम बुधवार दि. 22 जानेवारी 2025 को सायं 5 बजे बडकस चौक, महल, नागपुर में संपन्न होगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल इनके भक्ती संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, भाजपा नागपूर अध्यक्ष बंटी कुकडे, आमदार प्रविण दटके, कृष्णा खोपडे, मोहन मते, माजी आमदार गिरीष व्यास, विकास कुंभारे उसीप्रकार विविध क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ती प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।इस भव्यदिव्य भक्तीसंगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ज्यादा से ज्यादा रामभक्त नागरिकों ने इसकार्यक्रम में सम्मिलीत होने का आवाहन आयोजन समिती की ओर से किया गया है।
पत्रपरिषद में संयोजक सुबोध आचार्य, सुनील काबरा, प्रसाद गाडे, संजय चिंचोले, पप्पु पानसे, राहुल आसरे, मॉनटी गणडेचा, अक्षय ठवकर, अथर्व त्रिवेदी, रितेश पांडे, सनी झेंडे, अनुप साळवे, अश्विन निमजे आदि उपस्थित थे।