हिंगणा समाचार : 17 जनवरी 2025 को एक विवाहित ब्राह्मण लडकी को श्रीनगर कबाडी गली हिंगणा में रहने बाला अफजल भगा कर लाया है। आपको बतादे की उस लड़की का विवाह रीवा मध्यप्रदेश में नवम्बर 2024 में हो चुका है। परिजन तथा हिंगणा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का यह संदेह है कि हिंगणा में रहने वाले मुस्लिम बांग्लादेशी है।
पुलिस के साथ जाकर देखने पर उनके पास पजेरो जैसी महंगी गाडी जिसका न WB02AD7890 मिली है और करीब 40 एकड सरकारी जगह पर इन लोगो ने कबाड़ का सामान डाल कर जगह का अतिक्रमण कर रखा है। पूछताछ करने पर वहा रहनेवाले मुस्लिम समाज के लोग कभी अपने को यु.पी कभी मुम्बई के बता रहे थे। जिसका विवाह रीवा मध्यप्रदेश में हुआ हे वहा से पोलिस के साथ जाने पर वहा की वास्तविक स्थिती का पता चला जिसमे वहा रहनेवाले मुस्लिम समाज के लोग कभी अपने को यु.पी कभी मुम्बई के बता रहे थे। पर उनके पास पजेरो जैसी महंगी गाडी जिसका न WB02AD7890 मिली और करीब 40 एकड सरकारी जगह पर कबाड़ का सामान डाल कर जगह का अतिक्रमण कर रखा है। लड़की से पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वह 6 महीने प्रेग्नेंट है जिसका पिता अफजल नाम का मुस्लिम युवक है।
हैरानी वाली बात ये है कि लडकी 8 अगस्त 2024 को 18 वर्ष की हुई है। इसका मतलब साफ है कि जब लडकी हिंगणा में रहती थी। तब नाबालिग भी और अफजल के संपर्क में थी। लड़की के परिजन तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार शर्मा ने कहा कि नाबालिग लड़की से शारिरीक संबंध बनाना रेप की श्रेणी में आता है। लडकी के पिता ने 18.01.2025 को अपनी नाबालिग लड़की से बहला फुसला कर संबंध बनाने वाले अफजल पर कड़ी कार्यवाही करने की अर्ज हिंगणा पोलिस स्टेशन में दी है।