नागपुर समाचार : राज्य की बिजली कंपनियों के लिए बिजली चोरी बड़ी समस्या बनी हुई। तमाम कोशिशों के बावजूद इसपर रोक लगती हुई नहीं दिखाई दे रही है। उपराजधानी के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्ता में बिजली चोरी की जा रही है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बिजली चोरों को पकड़ने के लिए बड़ी मुहीम शुरू की है। इसी के साथ बुधवार को उड़न दस्ते ने शहर के लश्करीबाग़ परिसर के एकता नगर में 23 बिजली चोरी के मामले पकडे हैं। टीम ने बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ जहां आपराधिक मामले दर्ज किये, वहीं पैनल्टी सहित दंड भरने का आदेश भी दिया है।
शहर के लशकरीबाग उपकेंद्र के आधीन आने वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिजली खपत हो रही थी, वहीं उसके अनुपात में भुगतान का प्रतिशत बहुत कम था। जिसको देखते हुए बिजली विभाग ने इन क्षेत्रों में सर्च ऑप्रेशन चलाया। इसी के तहत बुधवार को उड़न दस्ते ने एकता नगर लाइन के घरों की जाँच की। इस दौरान 23 घरों में चोरी की बिजली आपूर्ति का खुलासा हुआ। टीम ने सभी घर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दंड लगाया। इसी के साथ सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की बात भी कही।