■ मनपा ने आरएफपी किया तैयार, जल्द होगा पेश
नागपुर समाचार : देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां आर्टिक्युलेटेड बस सेवा शुरू होगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस सेवा के लिए अपने गृहनगर नागपुर को चुना है. खास है की गड़करी की इस बस सेवा को शुरू किये जाने का फैसला सही साबित होता है. शहर के इनर रिंग रोड पर शुरू की जाने वाली इस सेवा की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद नागपुर महानगर पालिका ने आरएफपी ( रिक्वेस्ट ऑफ़ प्रपोजल ) तैयार कर लिया गया है जिसे जल्द पब्लिश किया जाने वाला है.
शहरवासी आने वाले दिनों में विमान जैसी सेवा का अनुभव बस में लेते नजर आएंगे, दरअसल शहर में आर्टिक्युलेटेड बस सेवा की प्रोजेक्ट फिजिबिलिटी रिपोर्ट सामने आने के बाद अब नागपुर महानगर पालिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए मनपा ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ली है. आर्टिक्युलेटेड बस सेवा को देश में पहली बार नागपुर में शुरू किये जाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने इस बस सेवा की विशेषता को बताते हुए इसके नागरिकों को इस सेवा से क्या लाभ होगा इसके बारे में ये जानकारियां दी.
मनपा के मुताबिक इस बस सेवा को शुरू किये जाने के लिए नागपुर उपयुक्त शहर है.. मनपा आयुक्त ने बताया की बस सेवा से जुडी टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा,इस बस सेवा की सबसे बड़ी खासियत रहेगी की शहर के बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जिन्हे अब तक शहर के भीतर से होकर गुजरना पड़ता था वो उससे बचेंगे,उन्हें शहर के इनर रिंग रोड से ही के अन्य किसी सेटेलाइट शहर में जाने में आसानी होगी।
चूँकि आर्टिक्युलेटेड बस सेवा पहली बार ही देश में शुरू हो रही है इसलिए इसे खास तौर से इंडियन सराउंडिंग के हिसाब से निर्मित किया जायेगा। इस सेवा से जुड़ा जो प्रोजेक्ट बनाया गया है उसके अनुसार,
■ नागपुर में 33 आर्टिक्युलेटेड बसें चलेंगी
■ एक बस में 130 यात्रियों के बैठने की क्षमता रहेगी
■ बस में विमान जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध होगी
■ शहर के इनर रिंग रोड के 42 किलोमीटर क्षेत्र में बस चलेगी
■ एक बस तक़रीबन ढाई घंटे में एक ट्रिप पूरी करेगी
■ इनर रिंग रोड पर 65 स्टॉप रहेंगे
■ इन बसों के लिए खास मेन्टेन्स डिपो तैयार किया जायेगा
■ 8 जगहों पर बस के चार्जिंग स्टेशन होंगे
■ सबसे खास बात बस एक मिनट में चार्ज हो जायेगी
■ ये बसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऊर्जा पर चलेगी
■ बस की लंबाई 18 मीटर रहेगी
नागपुर पहला शहर है जहां ये बस सेवा आने वाले वक्त में शुरू होगी,यूरोपीय देशों में आर्टिक्युलेटेड बस सेवा सामान्य बात है लेकिन नागपुर में इसे नई तकनीक के साथ शुरू किया जाने वाला है.. इस सेवा के लिए इसके ऑपरेशन और मेन्टेन्स के लिए अलग कंपनी को नियुक्त किया जायेगा और इसका परिचालन नागपुर महानगर पालिका अपनी मौजूदा आपली बस सेवा से अलग करेगी।