अमरावती समाचार : अमरावती के पुलिस कांस्टेबल प्रवीण अखर ने 11 फीट गहरे और 21 मीटर लंबे स्विमिंग टैंक में साइकिल चलाकर तिरंगा फहराया। एक मिनट 51 सेकंड के इस प्रदर्शन के दौरान वे एक बार भी पानी से ऊपर नहीं आए।
45 वर्षीय प्रवीण दादाराव अखर 25 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। इससे पहले भी वे पानी में तैरते हुए 50 तरह के योग करके इंडिया और एशिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
इस साल गणतंत्र दिवस पर उन्होंने साइकिल से 11 फीट गहरे स्विमिंग पूल में छलांग लगाई। साइकिल पर सवार होकर वे 21 मीटर लंबे स्विमिंग पूल के बीच में पहुंचे और झंडा फहराया। फिर वे दूसरे छोर पर पहुंचे। करीब दो मिनट के इस करतब के दौरान वे अपनी सांसों को नियंत्रित करते हुए पानी में ही रहे।