नागपुर : कोरोना काल में हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। लगातार कोरोना मृतक के शव को बदलने के मामले सामने आ रहे हैं। गंगाबाई घाट में एक मामला आया, जिसमें डीजल नहीं होने से शव अंतिम संस्कार की विधि के लिए एक घंटे से ज्यादा समय तक रोक कर रखा गया। मृतक के परिजन खुद डीजल लेकर भी आए, लेकिन उनसे डीजल नहीं लिया गया। इसी के चलते घाट के बाहर एंबुलेंस की लाइन लग गई और मृतकों के परिजन परेशान होते रहे।
बाहर से आए लोग हुए परेशान…
एक परिजन ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गई। जब वे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो डीजल नहीं होने से मशीन नहीं चल रही थी। देखते ही देखते तीन-चार एंबुलेंस की लाइन लग गई। मशीन बंद होने से बाहर से आए सभी के परिजन इंतजार करते रहे।