नागपुर समाचार : मंगलवार 4 फरवरी को पुष्पांजलि काव्य पटल व भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी के अवसर पर विराट हास्य कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोहका भव्य आयोजन लक्ष्मी गार्डन लॉन व हॉल में किया गया. समारोह में भारी संख्या में शामील महिलाओं ने विविध स्पर्धाओं में भाग लिया. स्पर्धा में विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में श्री उमेश शाहु (अध्यक्ष- भा. तै. सा. रा. महासभा) , अरुण तालेकर, राष्ट्रीय कवि विजय बघेले उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कवयित्री मंजू कारेमोरे ने किया. कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय कवि विजय बघेले व अरुण तालेकर जी ( लक्ष्मी लॉन के संस्थापक) ने किया. इस अवसर पर मंतोष मजूमदार( इलाहाबाद), पंकज अंगार ( ललितपुर), निखिलेश यादव ( गोंदिया) , साजिद खैरो( मेंहंदीवाड़ा) , निसार पठान ( झामुआ) , लक्ष्मीचंद ठाकरे ( बालाघाट) , शीतल देवयानी ( इंदौर) , प्रतिभा पटेल ( जबलपुर ) कवि , कवयित्री उपस्थित थे. मंच संचालन सफर जौनपुरी जी ने किया , आभार प्रदर्शन प्रिया देवगड़े जी ने किया.
हल्दी कुंकु का कार्यक्रम भी मनाया गया . अथिति ज्योति द्विवेदी, सोनम पटेल, सुषमा चौधरी, प्रमीला मथरानी,कोमल लाड़ेकर , मंगला कारेमोरे, रंजनी भनारे , सुषमा राखड़े , रेखा भोंगाडे , संजिवनी चौधरी मा. राजेन्द्र जैसवाल जी, फिल्म डायरेक्टर पराग भावसार( मुंबई), अमन कारडा, अजय कांबले, वंजारी ताई, आशा गुप्ता आदी बहुत भारी संख्या में महिला उपस्थित थी मंच संचालन निधी कारेमोरे ने करके सबका मन मोह लिया.