- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : NVCC के स्वास्थ्य जांच शिविर को प्रतिसाद

नागपुर समाचार : नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी के तहत चेंबर द्वारा अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंच पर अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर, हेमंत सारंडा, अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती, अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन निखिल कुसुमगर, विजय सरोगी, सुषमा कुसुमकर उपस्थित थे.

संचेती ने कहा कि जब वे छोटे थे तब से ही चेंबर को देखते आ रहे हैं. आज बहुत खुशी होती है यह देखकर की व्यापारियों के हित में चेंबर सदैव खड़ा रहता है. आज व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय में इतना व्यस्त रहता है कि उसे जब तक कोई भी बड़ी शारीरिक तकलीफ नहीं होती वह खुद की जांच करने नहीं जाता. स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने से वह न सिर्फ खुद की बल्कि अपने परिवार की भी जांच करवा लेता है. कुसुमगर ने हॉस्पिटल द्वारा दी जा रहीं विभिन्न सेवाओं से सभी को अवगत कराया. सदस्यों की डायबिटीज, बीपी, हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, बोर्नमेरो, विभिन्न प्रकार की रक्त जांच, ईसीजी आदि अनेक प्रकार की शारीरिक जांच की गई.

शिविर में उत्कर्ष शाह, पलक शाह, अमित श्रावणकर, शिवम चोपड़ा एवं पल्लवी मदान ने जांच में सहयोग किया. सफलतार्थ राकेश गांधी, धर्मेन्द्र आहुजा, हरजीत सिंह बावेजा ने प्रयास किया. आभार हेमंत सारडा ने माना. कार्यक्रम में दीपेन अग्रवाल, सतीश बंग, मोहन गट्टानी, मोहन चोईथानी, रामअवतार तोतला, जयप्रकाश पोरख, मधुसूदन सारडा, योगेश भोजवानी, निखिल अग्रवाल, महेश कुमार कुकडेजा, ललित सूद उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *