- Breaking News, नागपुर पुलिस

नागपुर समाचार : कुंभ स्पेशल ट्रेनों में 100 प्रतिशत बुकिंग, मंडल रेल प्रबंधक गुप्ताजी ने दी जानकारी

नागपुर समाचार : महाकुंभ के दौरान स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है. मध्य रेल और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के नागपुर मंडलों द्वारा परिचालित सभी कुंभ स्पेशल ट्रेनों को 100 प्रतिशत यात्री मिले. यह जानकारी डीआरएम गर्ग और डीआरएम गुप्ता ने दी. डीआरएम गर्ग ने बताया कि नागपुर से पहले 4 ट्रेनें परिचालित की गई थीं. अब 8 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेनों में सभी सीटें फुल रही हैं.

वहीं डीआरएम गुप्ता ने बताया कि इतवारी से चली स्पेशल ट्रेन में यहां से 1,700 यात्री सवार हुए. एक दिन में रिकॉर्ड 12 लाख यात्री दोनों डीआरएम ने एक स्वर में बताया कि रविवार को प्रयागराज के लिए देशभर से 330 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इनमें एक दिन 12 लाख से अधिक यात्री प्रयागराज पहुंचे. वहीं सोमवार को 191 ट्रेनों में दोपहर 3 बजे तक 8.18 लाख यात्री प्रयागराज तक या यहां से इन ट्रेनों में सफर कर चुके थे. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान होना है. ऐसे में रेलवे ने 27 फरवरी तक प्रयागराज से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती

डीआरएम गर्ग ने बताया कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि यह अभियान पूरे वर्ष ही चलता है लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेनों पर विशेष नजर है. डीआरएम गुप्ता ने बताया कि अन्य मंडलों की तरह एसईसीआर नागपुर से भी रेल कर्मियों की कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में ड्यूटी लगाई गई है. इनमें मुख्य रूप से कमर्शियल विभाग के कर्मी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *