प्रयागराज समाचार : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को तीर्थ राज प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा के साथ त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा मैया का पूजन भी किया। इसके बाद फडणवीस वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ चल रहा है। जहां देश और दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं। शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा के साथ प्रयागराज पहुंचे। जहां तीनों ने त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान उन्होने गंगा मैया की पूजा भी की।
स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “बहुत खुशी है कि उनके परिवार को महाकुंभ में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। 144 वर्षों के बाद एक विशेष क्षण आया है। उस अवसर पर मुझे संगम पर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए फडणवीस ने कहा, “बहुत सुन्दर व्यवस्था की गई है। यहां एक नया रिकार्ड और नया इतिहास बना है। अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। आज पूरा विश्व भारत की भक्ति से आश्चर्यचकित है। यही हमारी दिव्यता है, यही हमारी भव्यता है, यही हमारा कुंभ है। ये हमारी परंपराएं हैं, ये हमारी संस्कृति है।”
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने नाशिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारी शुरु कर देने की बात कही। महाकुंभ में स्नान के बाद फडणवीस परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।