नागपुर समाचार : शहर एवं जिले में नए पुलिस घाने बनाने की पहल आरंभ हो चुकी है। राजस्व मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वे गुरुवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। प्रभारी विभागीय आयुक्त डॉ. माधुरी खोटे चत्ररे, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, पुलिस अधिक्षक हर्ष पोदार, अपर प्रधान मुख्य बनसंरक्षक व नरेश झुरमुरे, मुख्य बनसंरक्षक ए. श्रीलक्ष्मी मौजूद थे।
बावनकुले ने इस दौरान कहा कि शहर एवं उसके आसपास के परिसर में बढ़ती जनसंख्या की पार्श्वभूमि में नए थाने जरूरी है। यह कानून एवं व्यवस्था के लिए जरूरी है।
उन्होंने नए थाने के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर उसे राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। राजस्व एवं व वन, मृद व जलसंधारण के कायों की समीक्षा उन्होंने की।
वेकोलि द्वारा सावनेर तहसील के कोटीडी परिसर की जमीन अधिग्रहित की है राजस्व मंत्री बावनकुले ने यहां पुनवॉस की लेकर हुई समस्याओं को एक महीने में हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति को एक महीने में रिपोर्ट देने को भी कहा।
जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, विधायक डॉ. आशिष देशमुख, वेकोलि के सी. एम.डी द्विवेदी, उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मस्के, तहसीलदार रवींद्र होली, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अशोक धोरे आदि मौजूद थे।