- Breaking News, नागपुर समाचार

मुंबई समाचार : लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 2100 रूपये? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीधा बता दी तारीख

मुंबई समाचार : वित्तमंत्री अजित पवार ने आज राज्य का बजट पेश किया। करीब सात लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया। बजट में वित्तमंत्री ने कई परियोजनाओं को लेकर जहां बजट आवंटन किये, वहीं नई परियोजनाओं की घोषणा की। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को लेकर राज्य सरकार ने 36 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि, बहनों को 2100 रूपये कब मिलेगा? वहीं इस सवाल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने तारीख का अभी ऐलान कर दिया है।

बजट के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर संयुक्त प्रेसवार्ता की। जहां मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना को लेकर पूछे सवालों पर भी जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने 2100 रुपए देने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, “किसी भी योजना को तैयार करने के लिए उनकी संख्या पर निर्भर रहता है। लाड़ली बहना की जो संख्या थी उसमें कुछ नाम कटे तो स्वाभाविक है उसके लिए आवंटित होने पैसे में कमी होगी।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, “पिछले ट्रेंड के अनुसार देखते हुए हमने योजना के लिए पैसे का आवंटन किया है। और जब अगर पैसे बढ़ाने होंगे तो हम बढ़ा देंगे। योजना को लेकर कोई दिक्कत नहीं, जितनी जरुरत है उतना पैसा बजट में रखा गया है।” 

महिलाओं को 2100 रूपये देने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, “इसको लेकर हमारा काम चल रहा है। आखिर में बजट का बैलेंस रखना पढता है और अपनी घोषणा भी पूरी करनी है। वर्तमान में ट्रेंड हमारे अच्छे हैं। राष्ट्रीय एवरेज के मुकाबले हम सात प्रतिशत से ज्यादा का टैक्स कलेक्ट कर रहे है। लेकिन उसी समय अच्छे से अपने योजना चलानी है तो आर्थिक स्थिति को भी देखना पड़ेगा। राजकोषीय घाटा है वह तीन प्रतिशत से ज्यादा नहीं जा सकते हैं।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हम ने बजट में अपनी आमदनी बढ़ाने को लेकर कई प्रावधान किया है, जिससे हमने जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे।”

अप्रैल महीने में 2100 रूपये मिलने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, “अप्रैल महीने में महिलाओं को 1500 रूपये ही मिलेगा। लेकिन जैसे ही हम शुरू करेंगे तो महिलाओं को 2100 रूपये मिलेंगे। और इसकी बाकायदा घोषणा की जाएगी। छुपकर नहीं बल्कि सार्वजनिक घोषणा के साथ काम शुरू किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *