IPL समाचार : IPL के दूसरे मैच में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिली। 40 ओवर में 528 रन बने। 30 छक्के और 51 चौके लगे। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए।
इशान किशन ने 47 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन ठोके। नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 रन ठोके। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। अभिनव मनोहर बगैर खाता खोले आउट हुए। पैट कमिंस बगैर खाता खोले नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स के लिए फजहलक फारूकी ने 3 ओवर में 49 रन दिए। महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिए। नितीश राणा ने 1 ओवर में 9 रन दिए। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 और संजू सैमसन ने 37 गेंद पर 66 रन बाए। शिम्रोन हेटमायर ने 42 रन बनाए। शुभम दुब 11 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट। यशस्वी जायसवाल 1 और रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।
आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर का यह पहला मैच था। संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले। राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान सैमसन उंगली की चोट से नहीं उबरे हैं। ऐसे रियान पराग को पहले 3 मैच के लिए कप्तान बनाया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान किशन और अभिनव मनोहर ने डेब्यू किया।