▪️ रवींद्र सिंघल बोले- शांति को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी
नागपुर समाचार : कर्फ्यू हटने के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल ने रविवार को महल परिसर में अधिकारियों के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान बोलते हुए आयुक्त ने कहा कि, शहर में अभी स्थिति कंट्रोल में है जिसको देखते हुए कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। आयुक्त ने यह भी कहा कि, पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क मोड़ पर हैं और शहर की शांति को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि, 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त ने संवेदनशील माने जाने वाले 10 थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। शनिवार को पुलिस प्रशासन ने पांच थानों में कर्फ्यू को हटा दिया था। वहीं हिंसा प्रभावित गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील थाना क्षेत्र में सात से 10 बजे करीब चार घंटे की ढील दी थी, जिससे आम जनता अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। हालांकि, यशोधरा थाना में कर्फ्यू लागू रखा गया। रविवार को नागपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया।
कर्फ्यू हटने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ रविंद्रकुमार सिंघल पुलिस का आला अफसरों के साथ महल परिसर पहुंचे और रूट मार्च निकाला। इस दौरान आयुक्त ने दुकानदारों से मुलाकात भी की। आयुक्त ने कहा कि, हर में अभी स्थिति कंट्रोल में है जिसको देखते हुए कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। आयुक्त ने आगे कहा कि, भले कर्फ्यू हटा दिया हो लेकिन पुलिसकर्मियों की तैनाती वैसी ही रहेगी।