नागपुर समाचार : ३१ मार्च २०२५ से ४ अप्रिल तक ५ दिन भव्य निःशुल्क रोग निदान शिबिर का आयोजन किया गया है व निःशुल्क दवाईया वाटप होगी साथ ही दिव्यांग व दुर्घटनाग्रस्त ज्येष्ठ नागरिको को लग्ने वाली सामग्री निःशुल्क दी जायेंगी!
विविध शासकीय योजनाओ का लाभ भक्ता को मिलेंगा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ तुळजा भवानी के आशीर्वाद से माँ तुळजा भवानी देवस्थान मनीष नगर नागपूर मे ३१ मार्च को सुबह ६ बजे माँ तुळजा भवानी माता का अभिषेक होगा व सुबह ९ बजे माँ तुळजा भवानी माता के प्रधानघट की स्थापना होगी व पिछले ११ वर्षा लगातार, सुबह ११ बजे माननीय श्री एकनाथजी शिंदे साहब के नाम से मनोकामना अखंड ज्योत
प्रज्वलित होगी वह शाम ५ बजे से रात १० बजे तक सार्वजनिक मनोकामना अखंड ज्योत सहपरिवार भक्तो द्वारा प्रज्वलित होगी व शनिवार दिनांक ५ – ४ – २०२५ को शाम ५ बजे से सार्वजनिक अष्टमी होम हवन पूजा भक्तो द्वारा शाम ७ बजे से कन्या पूजन कर कन्या भोज महाप्रसाद कार्यक्रम होंगा, रविवार दिनांक ६ – ४ – २०२५ दोपहर १२ बजे से शाम ५ बजे तक सभी महिला भक्तो को देवस्थान की ओर से निःशुल्क ओटी वाटप होगी
सोमवार दिनांक ७ – ४ – २०२५ को भक्तो द्वारा लगाये गये मनोकामना अखंड ज्योत के घट विसर्जन सुबह ११ बजे सोनेगाव तलाव पर होगे शाम ५ बजे से रात ११ बजे तक भव्य महाप्रसाद की सुरुवात होगी सभी भक्त परिवार समय पर आकर लाभ ले जय माता दी….
आपका – प्रवीण लताबालमुकुंद शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष