नागपुर : कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत भी काफी बढ़ गई है. मनपा के एडिशनल कमिश्नर जलज शर्मा ने आश्वस्त किया है कि किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होगी. शहर में फिलहाल निजी अस्पतालों में 1,377 बेड, सरकारी अस्पतालों में 1,450 बेड उपलब्ध हैं. कोविड व नान-कोविड मरीजों के लिए 4,200 जम्बो सिलेंडर की मांग हो रही है. शहर में 4,500 जम्बो सिलेंडर का उत्पादन हो रहा है. मनपा के माध्यम से सभी मरीजों को आक्सीजन की पूर्ति हो इसके लिए प्राथमिकता से प्रयत्न शरू है. शर्मा ने बताया कि सिटी में फिलहाल 3 सरकारी, 2 धर्मदाय और 33 निजी अस्पताल कोविड मरीजों को सेवा दे रहे हैं.जल्द ही नये कोविड अस्पताल सेवा में लग जाएंगे. भविष्य की जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी न हो, इस ओर मनपा ध्यान दे रही है.
शर्मा ने बताया कि आयुक्त के नेतृत्व में रोज ही स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ कोरोना डेथ एनालेसिस की जा रही है. मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी का मुख्य कारण मरीजों के अंतिम समय में अस्पताल में भर्ती होना पाया जा रहा है.यह भी देखा जा रहा है कि ऐसे मरीज भर्ती होने के पहले भी कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे. उन्होंने अपील की कि जरा भी लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराएं.