नागपुर : कोरोना का प्रकोप सिटी पुलिस विभाग में तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिन-ब-दिन संक्रमितों की संख्या के साथ मृतकों के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है. कोरोना से मृत 2 पुलिस कर्मचारियों के परिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा बीमा कवच और सहायक अनुदान के तौर पर 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की गई. शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में सीपी अमितेश कुमार और ज्वाइंट सीपी नीलेश भरने के हाथों ऑन ड्यूटी 2 पुलिस कर्मियों की कोरोना से मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार को बीमा कवच और सानुग्रह सहायता अनुदान का चेक प्रदान किया गया.
उपचार के दौरान हुई थी मौत : कोरोना काल में योद्धा के तौर पर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हवलदार भगवान शेजुल और धंतोली थाने में कार्यरत हबलदार सिद्धार्थ हरिभाऊ सहारे की कोरोना उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में वह अकेले ही कमाने वाले व्यक्ति थे.उनकी मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए सीपी ने जल्द से जल्द कागजी कार्यवाही पूरी कर 50 लाख रुपये की सहायता निधि मंजूर कराई. मंजूरी मिलते ही कुसुम भगवान शेजुल और हीरा सिद्धार्थ सहारे को सहायता निधि प्रदान की गई. इस दौरान सीपी अमितेशकुमार ने उन्हें सान्तवना देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगा. इस अवसर पर क्राइम डीसीपी गजानन राजमाने, सिपाही रीता कोहरे समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे.