नागपुर : करोना के बढ़ते प्रकोप के लिए शासन, प्रशासन व व्यवस्था को कोसने वाले नहीं रहे हैं. मनपा का एनडीएस दस्ता पिछले करीब 9 दिनों मास्क नहीं लगाकर बाहर घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. साथ ही ऐसे लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि यह हरकत उनकी और फिर उनके संपर्क में आने वालों के लिए मुसीबत बन सकती है. बावजूद इसके लापरवाही की इतनी हद हो गई है कि अनेक गैरजिम्मेदार व अतिउत्साही लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को भी एनडीएस की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में 456 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 93,000 रुपये की दंड वसूली की.
पिछले दिनों से दस्ते गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक कुल 3,964 से 7.93 लाख रुपयों की दंड वसूली की जा चुकी है. लेकिन यह शर्मनाक है कि बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासन को कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप पर नियंत्रण करने में सफलता नहीं मिल पा रही है.