नागपुर समाचार : सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र पर 28 से 30 मार्च तक आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव की रंगारंग शुरुआत हुई. गुरुवार सुबह जरीपटका के कलगीधर सत्संग मंडल से निकाली गई विशाल सिंधु एकता स्कूटर रैली में हजारों भक्तगण शामिल हुए. रैली आसपास के मुख्य मार्गों का भ्रमण करती हुई बाबा गुरुमुखदास धाम के झूलेलाल मंदिर परिसर में विसर्जित हुई. इसके पूर्व अधि. माधवदास ममतानी ने विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाई.
दादा घनश्याम कुकरेजा, वीरेंद्र कुकरेजा, डॉ. गुरमुख ममतानी, विजय केवलरामानी, डॉ. विंकी रुघवानी, राखी कुकरेजा, डिंपी बजाज, राशि वासवानी, रैली संयोजक गुड्डू केवलरामानी, राजकुमार ढोलवानी, दौलत कुंगवानी, सतीश आनंदानी, जगदीश वंजानी, राजेश बटवानी, राकेश खुशलानी, भूषण दात्रे, नितिन गोधानी, हितेश देवानी आदि उपस्थित थे. उत्साहित भक्तों ने ‘आयोलाल सभई चओ झूलेलाल’ के जयघोषों से संपूर्ण मार्गों को गुंजायमान कर दिया. अनेक स्थानों पर रैली का जोरदार स्वागत हुआ.
पूज्य साईं वसणशाह दरबार, पूज्य साईं चांदूराम सांई खिलूराम साहिब दरबार, पूज्य समाधा आश्रम, पूज्य बाबा भगवानदास उदासी आश्रम, कलगीधर सत्संग मंडल, बाबा हरदासराम धर्मशाला, अमर शहीद भगत कंवरराम दरबार, संत सतरामदास धाम, संत सतरामदास धर्मशाला, स्वामी शांतिप्रकाश आश्रम, संत सतरामदास सेवा महिला मंडल, घोटकी सिंधी पंचायत, केवलरामानी शेर बिरादरी, बाबा हरदासराम सेवा महिला मंडल, साईं चांदूराम साहिब मुक्तिधाम, संत बाबा आसूदाराम आश्रम, धर्मदास दरबार, शदाणी भक्त मंडल, संत सहजरम दरबार, खटवारी दरबार, कंबर दरबार, संत निरंकारी सेवा मिशन, संत बहरूराम साहिब सेवा मंडल, बाबा गुरमुखदास सेवा मंडल, अमृतवेला ट्रस्ट, अनंतपुर दरबार, गुरुनानक शाह संगत, सिंधी गुरसंगत सदर, भोजसिंग चौधरी पंचायत, सिंधु युवा फोर्स, आहूजा नगर सिंधी पंचायत, सिंधु लायंस, सिंधु युवा शक्ति, डी. पी. ग्रुप, सिंधुड़ी यूथ विंग, जरीपटका दुकानदार संघ, सिंधु सोशल फोरम, ज्येष्ठ मित्र मंडल, झूलेलाल रनर्स एकेडमी, सिंधुड़ी सहेली मंच, श्री गुरुनानक पंचायत का भरपूर सहयोग रहा. सफलतार्थ नंदलाल मनशानी, पिंकी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश धनवानी, जीतू बेलानी, इंद्रकुमार खिलवानी, दिलीप मीरानी, जीतू लालवानी, कनिका लालवानी, सुनील मोटवानी, प्रदीप बालानी, प्रकाश लालवानी, एड. कमल आहूजा, सुनील चेलानी, सुनील बीखानी व अन्य ने प्रयास किए.
पिरामिड सिटी के पास, जरीपटका स्थित झूलेलाल पार्क में आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव में शाम को महाआरती में सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे. तदुपरांत हुए सुमधुर संगीतमय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका मंजूश्री आसूदानी (तेजवानी), दृष्टि कुकरेजा, अरुधन बत्रा व मिताली कुसरेजा ने कर्णप्रिय सुरों की बौछार से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.