- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 90 झांकियों के साथ कल निकलेगी शोभायात्रा

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर का आयोजन, 3,000 कमेटियों के 20,000 कार्यकर्ताओं की लगेगी ड्यूटी

नागपुर समाचार : भगवान रामचंद्र के जन्मोत्सव के अवसर पर पोद्दारेश्वर राम मंदिर में रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी मंदिर के प्रबंध न्यासी पुनीत पोद्दार ने दी. रविवार को शाम 4 बजे मंदिर की मुख्य मूर्ति रथ में विराजमान होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल, निगम कमिश्नर और सभी दलों के विधायकों द्वारा श्रीराम पंचायत के पूजन के साथ शोभायात्रा शुरू होगी. जुलूस में स्केटिंग टीम, प्रतिहारी टीम, अश्वमेध का घोड़ा शामिल होगा. 

शंखनाद दल, भजन मंडली, नटराज क्रीड़ा मंडल का आदिवासी नृत्य, रामायण मंडल, राम संकीर्तन दल, जस गायन आदि, बांके बिहारी दर्शन, महालक्ष्मी जगदंबा कोराडी दुर्शन, पंचमुखी हनुमान, रोकड़े ज्वैलर्स द्वारा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन, केदारनाथ धाम, महाकाली दर्शन, स्वामी समर्थ दर्शन, वालाजी दर्शन, कुंभकर्ण निद्रा, बैद्यनाथ द्वारा विष्णु अवतार, राधाकृष्ण सिंहासन, प्रयागराज महाकुंभ, वाल्मिकी रामायण रचना, शिव-पार्वती विवाह, महर्षि सुदर्शन पूजन, मारीच वध, तुलजा भवानी, महाकाल दर्शन, राम पंचायतन लाइव झांकी, गौमाता राजमाता दर्शन, नरसिम्हा अवतार, तुलसी रामायण कथा, भक्तिलीन हनुमान प्रमुख 90 रथ होंगे।

पूर्व महापौर करेंगे कमेंट्री

शोभायात्रा की व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर स्वागत द्वार, तोरणद्वार, रामायण के दृश्य, दीप प्रज्ज्वलन और शोभायात्रा का चित्रण किया जाएगा. यह जुलूस पोद्दारेश्वर राम मंदिर, हंसपुरी, बजेरिया, गोबिल चौक, इतवारी, सराफा बाजार, चितरोल, बड़कास चौक, केलीबाग रोड, शिवाजी चौक, तिलक प्रतिमा, फ्राइडे लेक, कॉटन मार्केट चौक, लोखंडी बिज, आनंद टॉकीज, मुंजे चौक, झांसी रानी चौक, वेरायटी चौक, मानस चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगा. शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को चना पोहा, मसाला चना, आइसक्रीम, छाछ, ठंडा पानी, शरबत, बूंदी, पंजीरी प्रसाद, हलवा, फल वितरण, मिहान, आलू पोहा आदि वितरित किए जाएंगे, मंदिर में जुलूस के दौरान प्रसाद भी वितरित किया जाएगा, रनिंग कमेंट्री पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, डॉ. वंदना खुशलानी, महेश तिवारी आदि करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *