नागपुर समाचार : श्री. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक राजाबाक्षा हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है, जो शाम 5:30 बजे मंदिर के गर्भगृह में हनुमान चालीसा से प्रारंभ होगी। इस पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, पालक मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इस शोभायात्रा में 50 से 60 भव्य झांकियां रहेंगी, जिनमें “आयुर्वेद इंटरनेशनल” की 20 फीट ऊँची आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। भगवान हनुमान जी का रथ परंपरा अनुसार आचार्य विवेक भगवान के द्वारा रथ पर आसीन कर भ्रमण पर निकलेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय में भगवान की आरती का आयोजन शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच होगा। शोभायात्रा में युवाओं को नशामुक्ति व सन्मार्ग का संदेश देने वाली झांकियां भी शामिल हैं।
आयोजन को सफल बनाने में विवेक तिवारी, अभिषेक तिवारी, वेदांत तिवारी, नचिकेत लांजेवर, गुंजन भोयर, कौस्तुभ चौहान सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।