- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर/उमरेड समाचार : सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 60 लाख और नौकरी

नागपुर/उमरेड समाचार : उमरेड फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मुआवजे का ऐलान हो गया है। हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 60 लाख रुपये दिए जायेंगे। जिसमें से 55 लाख कंपनी और पांच लाख सरकार की देगी। इसी के साथ गंभीर घायलों को तीस लाख रुपये मुआवजे के तौर मिलेंगे। शनिवार को जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने मामले की पूरी जांच करने करने और दोषियों के खिलफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

शुक्रवार शाम को उमरेड एमआईडीसी स्थित एमएमपी एल्युमिनियम फॉयल एंड पाउडर कंपनी में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं छह गंभीर घायल है, जिनका इलाज नागपुर के मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के दूसरे दिन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, विधायक संजय मेश्राम, सांसद श्याम बर्वे सहित जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर मौजूद रहे। बावनकुले ने घटना की विस्तृत जानकारी प्रशासन और कंपनी मालिक से ली।

इस दौरान उन्होंने मृतकों और घायलों को मुआवजा के मुद्दे कंपनी अधिकारियों पर भी चर्चा की। इस दौरान बोलते हुए बावनकुले ने कहा कि, हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 60 लाख, गंभीर घायलों को 30 लाख रुपये दिए जायेंगे। इसी एक साथ परिवार से एक-एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी। बावनकुले ने आगे कहा कि, जिन लोगों का इलाज चल रहा है उसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। 

घटना को गंभीर बताते हुए बावनकुले ने कहा कि, प्रशासन और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के लिए जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी एक साथ उन्होंने यह भी कहा कि, दोबारा ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सरकार की कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *