IPL समाचार : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद डाला है. राजस्थान की टीम को अपने ही घर यानी सवाई मान सिंह स्टेडियम पर करारी शिकस्त मिली है. इस भिड़ंत में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट का बड़ा योगदान रहा, दोनों ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।
RCB की आसान जीत
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 92 रनों की शानदार सलामी साझेदारी हुई. साल्ट ने मात्र 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर विराट कोहली ने 45 गेंद में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
फिल साल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ 83 रनों की साझेदारी कर बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की. एक तरफ विराट ने 62 रन, वहीं पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कुमार कार्तिकेय ही एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
यशस्वी जायसवाल पर भारी पड़े विराट
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी, जिसके लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप स्कोरर साबित हुए. जायसवाल ने 47 गेंद में 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 रन और रियान पराग ने 30 रनों का योगदान दिया था. मगर उनकी पारी पर विराट कोहली और फिल साल्ट भारी पड़े. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक आईपीएल 2025 में खेले 6 मैचों में चार जीत दर्ज कर ली हैं. रजत पाटीदार की सेना अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है।