नागपुर समाचार : विधानपरिषद सभापति राम शिंदे ने नागपुर में विधानभवन परिसर के विस्तारीकरण कामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियो के साथ एक बैठक की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, “आने वाले समय में सदस्यों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए नागपुर स्थित विधानभावन परिसर में न केवल सुविधाओं को बढ़ाया जाये बल्कि सदस्यों के बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था बन सके इसलिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए है।”
विधान परिषद के सभापति ने बताया की बैठक के दौरान 14 विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. इसमें प्रमुख चर्चा विधान भवन परिसर के विस्तारीकरण को लेकर की गयी है। जिस तरह देश में नया संसद भवन तैयार हुआ है उसी गति से नागपुर में विधान भवन परिसर के विस्तारीकरण के काम को तेज गति से किये जाने का निर्देश उनके द्वारा सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को दिया गया है। डीलिमिटेशन के बाद विधानभवन में सदस्यों की संख्या बढ़ेगी,सदस्यों के बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था समय से तैयार किये जाने की जिम्मेदारी तय की गयी है।
मेंटेनेंस का खर्च कम करने का दिया निर्देश
शिंदे ने बताया क़ी, “नागपुर में होने वाले शीतकालीन अधिवेशन के दौरान सैकड़ो करोड़ रूपए खर्च कर महज कुछ दिनों के लिए व्यवस्था तैयार की जाती है लेकिन इसमें बदलाव किये जाने की जरुरत है इसलिए उन्होंने ऐसा नियोजन किये जाने का भी निर्देश दिया है जिससे की मेंटेनेंस का खर्च कम हो और संसाधनों का वर्ष भर इस्तेमाल हो।” सभापति ने बताया कि, “विस्तारीकरण के लिए विधानभवन परिसर के पास स्थित वन विभाग की जगह के हस्तांतरण किये जाने का भी प्रयास किया जायेगा।”
एन कुमार होटल्स की अधूरी बिल्डिंग का होगा अधिग्रहण
नागपुर स्थित विधान भवन के ठीक सामने स्थित मेसर्स एन कुमार होटल्स की अधूरी पड़ी ईमारत के अधिग्रहण के लिए भी सभापति द्वारा निर्देश दिए गए। सभापति ने बताया कि, “अधिग्रहण के लिए कई प्रयास किये गए जो अधूरे रहे है, लेकिन अब ईमारत के मालिक से फिर एक बार संपर्क कर नए सिरे से संपत्ति का मूल्यांकन कर प्रस्ताव और रिपोर्ट हाई लेवल कमेटी के पास भेजने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है।”