नागपुर : सिटी के गैरजिम्मेदार नागरिकों को शासन-प्रशासन की अपील के साथ ही कार्रवाई का भी कोई असर नहीं होता दिख रहा है. मनपा की एनडीएस टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले 744 नागरिकों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की. पिछले 11 दिनों से कार्रवाई की जा रही और. अब तक कुल 5,032 से दंड वसूली की जा चुकी है. बावजूद इसके गैरजिम्मेदार नागरिकों को कोई अंतर नहीं पड़ रहा है. एनडीएस की टीम ने सोमवार को 744 लोगों से 1.49 लाख रुपयों की दंड वसूली की. अब तक कुल 10.06 लाख रुपये की दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.
सोमवार को लक्ष्मीनगर जोन में 52, धरमपेठ 101, हनुमाननगर 161, धंतोली 86, नेहरूनगर 23, गांधीबाग 34, सतरंजीपुरा 77, लकड़गंज 32, आशीनगर 95, मंगलवारी 76 और मनपा मुख्यालय में 7 लोगों के खिलाफ कारवाई की गई
500 रुपये जुर्माना का आदेश
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी.ने अब मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये की जगह 500 रुपये दंड वसूली का आदेश जारी कर दिया है. अब से बाना मास्क लगाकर घर के बाहर घूमने वालों से-500 रुपये का दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.होटल्स, गार्डन, पर्यटन स्थल, शापिंग माल, अस्पताल, दूकानों, शोरूम, सभी कार्यालयों, निवासी क्षेत्र, फ्लैट स्कीम, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सभी जगहों पर यह नियम लागू रहेगा. एनडीएस की टीम व पुलिस विभाग अभियान के रूप में यह कार्रवाई करेगा.