नागपुर : सिटी में जिन इलाकों में सीवर लाइन और चेंबर्स काफी पुराने होकर चोक हो गए हैं, टूट-फूट चुके हैं और जाम हो गए हैं, उन सभी लाइनों की खराबी को दुरुस्त करने के लिए स्थायी समिति सभापति विजय झलके ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खराब सीवर लाइनों के कारण कई बस्तियों में नागरिकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. स्थायी उपाययोजना कर नागरिकों को राहत देने के लिए तत्काल काम शुरू करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मनपा की सीमा में उत्तर, मध्य और दक्षिण ऐसे 3 सीवरेज जोन तैयार किये गए हैं. तीनों जोन में खराब लाइनों व चेंबर्स के सुधार कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश उन्होंने दिया. बैठक में सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, दयाशंकर तिवारी, अभियंता श्वेता बैनर्जी, कार्यकारी अभियंता राजेश दुफारे, धनंजय मेंडुलकर, अनिल गेडाम, विजय गुरुबक्षानी व दिलीप बिसेन उपस्थित थे.
60 किमी लाइन बदली जाएगी
उत्तर में सतरंजीपुरा, आसीनगर, मंगलवारी, मध्य में धरमपेठ, गांधीबाग, लकड़गंज, दक्षिण जोन में लक्ष्मीनगर, हनुमाननगर, धंतोली, नेहरूनगर का समावेश किया गया है. तीनों जोन में देखभाल-दुरुस्ती कार्यांतर्गत कुल 60 किमी की सीवर लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों को सीवर लाइनों की समस्या से निजात दिलाने के लिए योजना तैयार की गई है। जिसे अमल में लाया जाना आवश्यक है. कई जगहों पर सीवर लाइन के ऊपर अतिक्रमण हो गया है जिसे अभी से हटाना जरूरी है. उन्होंने जोन स्तर पर सीवर लाइन के ऊपर के अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रभाग में कार्य किया जाना है वहां के नगरसेवकों को जानकारी दें व आवश्यक जगहों पर उनका सहयोग भी लें.