नागपूर : सोमवार दोपहर वर्धमान नगर में एक निजी अस्पताल के पास कार (एम एच 31 ई के 9744 ) दिखी थी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे। आरोप है कि पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदीप उर्फ दादू देवधर ठाकुर (19) डिप्टी सिग्नल निवासी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उनका साथी नरेश महिलांगे कलमना निवासी भाग निकला है।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया कि गोंदिया जिले के डुग्गीपार थाना क्षेत्र से यह कार चोरी की थी। सोमवार को डुग्गीपार थाने की पुलिस पहुंची। कार और आरोपी को कब्जे में लिया। इस बीच, पता चला है कि प्रदीप पर चोरी के 9 तथा फरार आरोपी पर 17 प्रकरण दर्ज हैं।