नागपुर:- “आदर्श महिला मंच” द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे सोमवार 14 सितंबर को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी महिला सदस्यों ने हिन्दी भाषा में अपने सुविचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्रीमती जयमाला तिवारी जी ने हिन्दी के महत्व को दर्शाया, “आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था” की संस्थापक तथा सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी जी ने हिन्दी भाषा से ही बाबा रामदेव सिखाते है योग, कहकर हिन्दी और योग दोनो का प्रचार किया । उत्तर नागपुर आदर्श महिला मंच की अध्यक्ष एवं कॉर्डिनेटर श्रीमती मंजु कारेमोरे ने कहा, दुनिया की सभी भाषाएँ जमीन से जुडी हैं किंतु ,भारत की भाषा आसमान मानी जाती है, हिन्दी मेरे देश की महान भाषा मानी जाती है । श्रीमती संजीवनी चौधरी जी ने लिखा था कि ए इंसान जान ले तु हिन्दी ही तेरी पहचान है । पूर्व नागपुर संस्था की कॉर्डिनेटर श्रीमती मीना तिवारी जी ने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाए का अनुरोध किया। श्रीमती मनु मडावी जी ने हिंदी हस्ताक्षर है निज गौरव का ,निज अभिमान का ,इस प्रकार सभी ने अपने सुविचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मंजु कारेमोरे , संजीवनी चौधरी, मीना तिवारी, ज्योती अवस्थी, ज्योती द्विवेदी, रश्मी अवस्थी, मनु मडावी, जयमाला तिवारी, कु.मल्लिका अडवानी, अनिता जयस्वाल आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया।
आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने “आदर्श महिला मंच” के सभी प्रतिभागियों और आयोजक की प्रशंसा की एवं संस्था के सुनहरे भविष्य के लिए सबका साथ रहना जरूरी है यह बात कहीं। कार्यक्रम का आयोजन मंजू कारेमोरे ने और आभार प्रदर्शन मंजू कारेमोरे एवं ज्योति द्विवेदी ने किया तथा कार्यक्रम को विराम दिया।